लालगंज आजमगढ़ | लालगंज क्षेत्र के कटौली गांव में राज्य स्तरीय यूनुस बिन सैफ कप डे- नाइट वालीबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज शनिवार को खेला गया जिसमें लालगंज की नायाब ज्वेलर्स की टीम ने कोटिला की ज़ायका दरबार की टीम को पराजित कर के फाइनल मुकाबला जीत लिया।

विजेता नायाब ज्वेलर्स की टीम को ₹15000 नकद, ट्राफी तथा अन्य पुरस्कार के साथ उपविजेता ज़ायका दरबार ढाबा कोटिला की टीम को ₹10000 नकद तथा ट्राफी आदि मोहम्मद ज़ैद, डॉ. अरशद कासमी और अतीक अहमद के द्वारा प्रदान किया गया। अम्पायरिंग मोहम्मद फहीम और शारिक ने की।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष तथा पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह ने शुक्रवार की देर शाम किया था। कमेंट्री मोहम्मद हारिस और नौशाद अहमद ने की। इस अवसर पर ऋषिकांत राय, सुनील कुमार सिंह डब्बू, अब्दुल खालिक, मोहम्मद जैद, मो सैफ, अबू तालिब, मोहम्मद अली, अतीक अहमद, नसीम प्रधान, शहाबुद्दीन, तौसीफ अहमद, योगेंद्र राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं