लालगंज आज़मगढ़ । होली की पूर्व संध्या पर रविवार को देवगाँव में 128 स्थानों पर होलिका का दहन किया गया। होलिका को सजाने का क्रम देवगाँव में रविवार सुबह से ही शुरू किया जा चुका था । लोगों ने दिन भर लकड़ी, उपला और पुआल रखने का काम किया ।सुबह से ही तमाम जगहो पर इस परंपरा को लेकर युवाओं में काफ़ी उत्साह दिखने मिला । आप को बता दे की होली से एक दिन पूर्व संध्या में होलिका दहन का कार्य देवगाँव व आस पास के क्षेत्रों में किया जाता रहा है जानकारी अनुसार देवगांव में 128, मेहनाजपुर में 71 तो वही तरवां में 59 जगहो पर होलिका जलाई गई है सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह प्रशासन द्वारा पुलिस की तैनाती भी की गई थी । इस अवसर पर अतिसंवेदनशील स्थानों पर पुलिस सुबह से ही सक्रिय नजर आ रही थी ।

रविवार की शाम को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त का समय छह बजकर 22 मिनट से रात आठ बज कर 52 बजे तक का रहा था। शुभ मुहूर्त के पहले से ही देवगाँव के तमाम होलिका दहन स्थल पर भारी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर होलिका दहन का कार्यक्रम किया साथ ही उसकी प्रक्रिमा भी की शुभ मुहूर्त का समय आते ही देवगाँव के , तकिया, गिरधरपर, महादेव मंदिर के समीप सहित आदि क्षेत्रों में होलिका दहन का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक जलता रहा।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं