लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड क्षेत्र के कटौली बुजुर्ग में उस वक़्त हड़कंप मच गई जब खड़ी फसल में लोगो बे आग के लपटों को देखा जानकारी अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटौली बुज़ुर्ग गांव के बहलोल पुर तिरौली सीवान में सोमवार को सूफियान अहमद व वसीम अहमद के खेतों में भीषण आग लग गई थी आग की लपटों को देख मौक़े पर पहुँचे ग्रामीणो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस सहित फ़ायर बिर्गेड को दी और आग बुझाने के प्रयास में जुट गये जब तक आग पर क़ाबू पाया जाता तब तक किसान की दो बीघा गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख हो गई थी मौक़े पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर आग किस कारणो से लगी इसकी जाँच शुरू कर दी वही स्थानीय निवासियो के अनुसार आग ऊपर से गुज़रे बिजली के तारों से लगने की वजह बताई आप को बता दे की इसके पहले देर रात कंजहित में भी आग लगने से गरीब का आशियाना पूरी तरह जल कर ख़ाक हो गया था ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं