लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में सोमवार का दिन काफ़ी गहमा गहमी वाला रहा देर रात कंजहित में मड़ई में आग लगी तो सोमवार दोपहर को कटौली में आग लगने से कई बीघा फसल जल कर ख़ाक हो गई तो वही देर शाम को होली के दिन मिर्जापुर में एनएच- 233 के किनारे गुलरिया निवासी फिरतू यादव पुत्र कन्हई यादव के बोये गये खेत के पास शाम को 5 बजे के करीब किसी अज्ञात शख्स द्वारा पुआल में आग लगा दिए जाने से पुआल धू-धू कर जलने लगा और पूरी तरह हड़कंप मच गया।
समय रहते ग्रामीण वहां बाल्टी आदि लेकर पहुंच गए तथा अविलंब अग्निशमन दल व पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास जारी रखा, इसी बीच पुलिस और अग्निशमन दल के लोग भी वहां पहुंच गए और शाम के 6 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। यदि जरा सी चूक होती तो सैकड़ों बीघा गेहूं की पूरी तरह पक कर तैयार फसल क्षण भर में स्वाहा हो जाती। लेकिन समय रहते इस पर काबू पा लिये जाने से गेहूं की फसल पूरी तरह बच गयी। अग्निशमन दल के एलएफएम हरिश्चंद्र चौहान, चालक रण बहादुर सिंह, फायरमैन रमेश कुमार, दूधनाथ और राघवेंद्र कुमार ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया।