लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव बाजार तथा आसपास के क्षेत्रों में होली का पर्व श्रद्धा, विश्वास, उत्साह, उमंग तथा धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जहां लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई दी वहीं एक दूसरे को रंग, गुलाल व अबीर लगाकर होली की प्रासंगिकता को जीवंतता प्रदान की गयी।
नव युवकों की टोली ने खूब हुड़दंग भी मचाया लेकिन बड़ों ने शालीनता पूर्वक अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली को सादगी पूर्वक मनाते हुए एक दूसरे को होली की बधाई दी। इस अवसर पर एक दूसरे के गले मिलकर होली की मुबारकबाद पेश की गई तथा बाजार में पूरी तरह रंग ही रंग नजर आने लगा। घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान का लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर भरपूर आनंद लिया तो वहीं दिन भर फेसबुक और व्हाट्सएप के साथ अन्य संचार माध्यमों से लोग होली की बधाइयां देते रहे।
जहां बच्चों ने बड़ों से आशीर्वाद लिया वही गिले शिकवे भुला कर लोग एक दूसरे के करीब गए और एकता का प्रदर्शन करते हुए देखे गए। मस्ती का पर्व होली मनाने के लिए लोगों में जश्न का माहौल भी रहा तो कुछ स्थानों पर उत्साहित युवाओं ने टोली बनाकर एक दूसरे के ऊपर रंग डाले और आनंदित होकर होली का पर्व मनाया। जहाँ दोपहर तक लोग रंगो में सराबोर नज़र आए तो वही देर शाम तक अबीर गुलाल लेकर इक दूसरे को बधाई देते नज़र आए रंगों के इस पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन भी दिन भर सर्तक रहा ।