लालगंज आज़मगढ़। देवगाँव पुलिस को अपराधियो एव पशु तस्करो के विशेष रुप से चलाये जा रहे अभियान में मिली एक बड़ी सफलता क्षेत्राधिकारी लालंगज मनोज कुमार रघुवंशी व प्रभारी निरीक्षक देवगांव के नेतृत्व में पशु तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे मुखबिर ख़ास से सूचना मिली कि ग्राम कटौली बुजुर्ग मे महताब के घर मे कुछ लोग कुछ गोवंश को अपने घरो मे वध करने वाले है । सूचना पर थाना देवगाँव के पुलिस टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना संकलन पर अभियुक्त मेहताब के घर मे दबिश दी गयी तो वध की तैयारी के हालत में दो अदद गाय एक अदद बछड़ा वध के उपकरण एव पूर्व में वध की गयी गोवंश के अवशेष प्राप्त हुए मौक़े से एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया जबकि कुछ अभियुक्त भागने में भी सफल हो गये पकड़े गये अभियुक्त का नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद माजिद पुत्र अरशद निवासी नगवा थाना गम्भीरपुर बताया बाक़ी फ़रार अभियुक्तों में महताब पुत्र शमशुद्दीन , खालिद उर्फ पप्पू पुत्र मरहूम सन्दापू , राशिद पुत्र मरहूम सन्दापू निवासी कटौली बुजुर्ग उसरहवा थाना देवगाव है अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम लावारिस गाय व गोवंश को पकड़ कर महताब के घर मे वध कर मांस को बेचकर मिले पैसे को हम लोग आपस मे बाट लेते है । गिरफ़्तार व फ़रार अभियुक्तों पर स्थानीय पर समूचित धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त पर आवश्यक कार्यवाही कर माननिय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रंजय कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी कांस्टेबल ऐश कुमार , कांस्टेबल अरुण सरोज , कांस्टेबल भानू प्रताप , कांस्टेबल संदीप सोनकर के साथ साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।