लालगंज आज़मगढ़ । सनराइज क्लब दौना के तत्वाधान में आयोजित किए गए एक दिवसीय डे नाईट वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच ज़ायका दरबार कोटिला की टीम व लालगंज की नायाब ज्वेलर्स के बीच खेला गया ज़िसमे शानदार प्रदर्शन करते हुए ज़ायका दरबार कोटिला की टीम ने लालगंज नायब ज्वेलर्स को पटखनी देते हुए फ़ाइनल मैच में बाज़ी मार ली। इस अवसर पर शानदार खेलने वाले शहजाद जमाली को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार सम्मानित किया गया तो वही मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सईद अहमद को दिया गया।
