लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली मोड़ पर ए रहमान क्लाथ स्टोर व मिश्कात नकाब स्टोर का उद्घाटन बच्चों की दुआ ख्वानी के साथ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने इस दुआ ख्वानी में शिरकत की तथा दुकान संचालक को मुबारकबाद दी गई। प्रतिष्ठान मालिक अब्दुर्रहमान ने बताया कि देवगांव में इस दुकान के खोलने का उनका उद्देश्य कम मूल्य मे बेहतरीन क्वालिटी के वस्त्र आदि उपलब्ध कराना है

साथ ही उन्होंने कहा ग्राहकों की संतुष्टि ही उनका प्रमुख ध्येय होगा। उन्होंने बताया कि यहां युवाओं के लिए कॉटन , लिलन , खादी , अद्धी व अन्य कपड़े के साथ महिलाओं के लिए हैंड बैग , उच्च क्वालिटी के पर्स , डिज़ाइनर सूट, महिलाओं के लिए कई प्रकार के नक़ाब सहित अन्य सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे। उद्घाटन के अवसर पर आमिर खान, सूबाष कुमार, मुन्ना जायसवाल, कैलाश प्रजापति , शारिफ़ खान, जमाल खान , मआज खान , साजिद , अरबाज़ , अनिकेत, मनीष सहित बड़ी संख्या में बाज़ारवासी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं