लालगंज आज़मगढ़ । तरवा थाना क्षेत्र के बांसगांव ग्राम सभा में शनिवार को भीषण आग लग गई जिसमें गरीब का आशियाना सहित लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी अनुसार अंशु पासवान पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ पासवान, हंसराज पासवान पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ पासवान, अंबिका पासवान पुत्र रघुनाथ पासवान के घर के पीछे पुआल में बुझी हुई राख से आग लग गई और धीरे-धीरे आग बेकाबू होते मकान के अंदर लग गई
जिससे घर में रखे 5 कुंतल चावल 5 कुंटल गेहूं रजाई गद्दा सहित घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। परिजनों ने बताया कि सामान सहित लगभग ₹10 लाख का नुकसान हुआ। मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा दमकल के लिए फोन किया गया लेकिन मौक़े पर दमकल नहीं पहुंचा जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी था आग बूझाते समय अंबिका पासवान उम्र 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद के हाथ भी जल गया ग्रामीणों द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका उपचार कराया गया कैलाशी देवी पत्नी स्वर्गीय रघुनाथ 23 तारीख को पूजन अर्चन के लिए 7000 नगद रखी रुपए भी जलकर खाक हो गया।गाँव में लगे हैंडपंप के पानी की सहायता से ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया ।