लालगंज आज़मगढ़ । पंचायत चुनाव को लेकर विकास खंडों और जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य लगातार जारी है। शनिवार को सातवें दिन भी ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। जिसमें लालगंज में जहाँ कुल 144 नामांकन पत्र बिके तो वही तरवा में 153 नामांकन पत्र बेचे गये इस दौरान लालगंज में प्रधान के लिए 37 फार्म , बीडीसी के लिए 43 फार्म व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 64 फ़र्मों की बिक्री हुई तो वही तरवॉ में प्रधान के लिए 80 फार्म, बीडीसी के लिए 40 फार्म व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 33 नामांकन फार्मों की बिक्री हुई इस प्रकार सातवें दिन शनिवार को लालगंज व तरवॉ में कुल मिलाकर 297 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में सातवें दिन शनिवार को ब्लाक से कुल 144 नामांकन फार्मों की हुई बिक्री तो तरवॉ से ख़रीदे गये कुल 153 नामांकन पत्र ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …