लालगंज आजमगढ़ । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2020 में सदस्य ग्राम पंचायत , प्रधान , सदस्य क्षेत्र पंचायत , सदस्य जिला पंचायत के प्रत्याशियो को फार्म जमा करने के साथ जमानत धनराशि भारतीय स्टेट बैंक मे जमा कर चालान फार्म सलग्न करना है।
चालान फार्म जमा करने के लिए सुबह चार बजे से भारतीय स्टेट बैंक लालगंज मुख्य गेट से लाइन लगनी शुरू हुई जो धीरे धीरे बढ़ते हुए मुख्य रोड तक पैसा जमा करने के लिए लम्बी लाइन लग गई है। लम्बी लाइन में लगे ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग शनिवार को 12 बजे से 5 बजे तक लाइन में लगे रहे । नंबर न आने पर रविवार को सुबह 4 बजे से ही भारतीय स्टेट बैंक लालगंज के मुख्य गेट पहुंच कर लाइन लगाए हुए हैं।
जिससे कि हमारी जमानत धनराशि चालान फार्म के माध्यम से जमा हो सके। बीडीओ लालगंज राजीव शर्मा से चालान फार्म अन्य बैको मे जमा करने के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की कुछ चिन्हित शाखाओं पर ही चालान फार्म जमा किया जा रहा है। जिसके लिए एसपी के आदेश पर रविवार को भी बैंक खोले गये है ।