लालगंज आज़मगढ़। लालगंज विकास खंड क्षेत्र के बड़ागाँव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के आदेश, एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर ग्रामीणो के साथ देवगाँव कोतवाली के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार तिवारी ने एक बैठक की। बैठक में उन्होंने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनों से आग्रह किया कि वह इस चुनाव में बढ़चढ़ कर अपने मत का उपयोग करें। उन्होंने उपस्थित जनों से गाँव मे विवाद के संबंध में जानकारी प्राप्त की ताकि उसे सुलझाया जा सके। इसपर ग्रामीणो ने एक सुर में गाँव में किसी विवाद से इनकार किया। बैठक में देवगाँव कोतवाली के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार तिवारी के साथ कांस्टेबल संदीप सोनकर , लेखपाल अजय यादव , जयसिंह चौहान , रविंद्र राय , रिंकु गुप्ता , छोटेलाल चौहान , लालसा चौहान , पारस चौहान , सुब्बन सहित लेखपाल व बीएलओ आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव के बड़ागांव मे त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए ग्रामीणों के साथ प्रशासन ने की बैठक ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …