लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव फ़ीलिंग सेंटर का एक कर्मचारी बिक्री का पैसा लेकर फ़रार हो गया जिसकी जानकारी होने पर पम्प पर हड़कंप मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर चेवार पूरब रूद्रपुर में देवगाँव फ़ीलिंग सेंटर का एक कर्मचारी जगदीश राम पुत्र सकलु राम निवासी दिलमनपुर थाना जहानागंज 5 अप्रिल को समय क़रीब पौने 9 बजे रात को बिना किसी को बताए अचानक पंप से ग़ायब हो गया। पम्प पर भीड़ लग जाने पर किसी ने इसकी सूचना पम्प संचालक को दी आनन फ़ानन में पंप संचालक द्वारा सूचना कर्मचारी को दी गई कि जल्द पेट्रोल पम्प पर पहुचें। कुछ देर में पम्प पर पहुँचा कर्मचारी सहायक मैनेजर सत्यदेव को गाली गलौज देने लगा कि उसने पम्प मालिक से शिकायत क्यों की तथा सहायक मैनेजर से मारपीट पर उतारू हो गया। मौक़े पर उपस्थित लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। इसी बीच कर्मचारी जगदीश बिक्री का कुल 265775 रूपया बिना जमा किए ही पम्प से फ़रार हो गया। मंगलवार को सम्पर्क का प्रयास करने पर उसके मोबाइल से बात नही हो पाई। सहायक मैनेजर ने उपरोक्त कर्मचारी के विरुद्ध देवगाँव कोतवाली में तहरीर देकर कारवाई की माँग की है।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव में पम्प कलेक्शन का कुल 265775 रुपया लेकर भागा देवगाँव फ़िलिंग सेंटर का कर्मचारी थाने में दी गई तहरीर ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …