लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज नगर स्थित शगुन मैरिज हॉल में भारतीय जनता पार्टी मंडल लालगंज के द्वारा पार्टी के 41वे स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय व अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लालगंज रजनी कांत त्रिपाठी व संचालन मंडल महामंत्री आदर्श राय ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विभाग संगठन मंत्री सुग्रीव ने 1951 में स्थापित भारतीय जनसंघ से लेकर जनता पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी की स्थापना से आज तक विभिन्न राष्ट्रहित के लिए किए गए योगदान की चर्चा की गई और पार्टी के इतिहास और विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक ओमप्रकाश सिंह एवं राम नयन सिंह ने भी अपना विचार व्यक्त किया। मंडल अध्यक्ष लालगंज के द्वारा पार्टी की नीतियों नीतियों व जनकल्याणकारी योजनाओं पर व्यापक चर्चा और जिला पंचायत वार्ड के घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं कार्यकर्ताओं से उम्मीदवारों के समर्थन में विजयश्री दिलाने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर संजय जयसवाल, ज्ञानमती सरोज, मोहम्मद जैद, मंगला तिवारी, कार्यक्रम संयोजक विशाल राय, वीरेंद्र राय, दिनेश तिवारी, अवधेश राय, अरविंद कनौजिया, तेज बहादुर यादव, सोमारू यादव, हरेंद्र सिंह, अनिल यादव, प्रदुम्न राय, रवि कांत पाठक, परमानंद राय, विजय बहादुर राय, अमित सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।