लालगंज आज़मगढ़ । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद पर आम आदमी पार्टी द्वारा समर्थित 16 उम्मीदवारों ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर नामांकन किया। आप प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव और जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार को आम आदमी पार्टी द्वारा समर्थित 16 उम्मीदवारों में समेंदा से आकाश राजभर, कप्तानगंज से हरेंद्र प्रताप यादव, गौरा हरदो से प्रियंका गौड़, लहुआं कला से शरद चंद्र राघव, मगरावां रायपुर से सुभाष गौतम, मकसूदिया से प्रीति यादव, कैथी शंकरपुर से रामदुलार राम, सिधौना से पंकज कुमार भारती, बैरीडीह से शांति यादव, बड़हरा खालसा से अमित यादव, कैनेरी से राम मिलन यादव, धरवारा से चंद्र किरण सिंह, भगतपुर से डॉक्टर वीरेंद्र यादव, कोल बाज बहादुर से निशा निषाद, बागबहार से नीतू यादव, मधशिया से अर्चना ने अपना नामांकन दाखिल किया।
