लालगंज आज़मगढ़ । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लालगंज क्षेत्र के गांव-गांव महासंग्राम चल रहा है। हर गली, मोड़ और चौराहे पर चुनाव की ही चर्चा है। हर चर्चा का केंद्र ग्राम प्रधान पद की सीट बनी हुई है। लेकिन ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए कहीं कोई चर्चा नहीं है।लालगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत सदस्यों के 1138 पद हैं लेकिन अब तक इन पदों के लिए 755 नामांकन पत्रों की बिक्री ही हो सकी है।पंचायत चुनाव में चार पदों ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन का कार्य शुरू हो चुका है।ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य पद की एक-एक सीट के लिए कई दावेदार मैदान में नजर आ रहे हैं। लेकिन ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए अब तक बिक्री हुए नामांकन पत्रों पर नजर डालें तो अब तक 755 नामांकन पत्रों की ही बिक्री हुई है। जबकि लालगंज में ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 1138 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं।सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि किसी ग्राम पंचायत के गठन के लिए दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों का होना जरूरी है। अगर किसी ग्राम पंचायत में दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्य नहीं होते हैं तो इस चुनाव के बाद फिर उपचुनाव कराया जा सकता है।इसी क्रम में ग्राम पंचायत सदस्य के तरवां में कुल 1076 में सिर्फ़ 402 फार्म की बिक्री हुई है ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नही दिख रही लोगों के अंदर दिलचस्पी कुल 1138 पद में बिके सिर्फ़ 755 फार्म ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …