लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव से एक बड़ी खबर सामने आ रही यहाँ के बनारपुर गाँव में देर शाम पुलिस के मुठभेड़ में एक व्यक्ति घायल हो गया है तो वही पुलिस के अनुसार दो व्यक्ति फ़रार बताए जा रहे है देवगांव कोतवाली के क्षेत्र के बनारपुर गांव में हुई है मुठभेड़ जिसमें शाह कमर पुत्र सुहेल नामक व्यक्ति को गोली लगी है जिसे मौक़े से गिरफ़्तार कर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज लेके ज़ाया गया जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है पुलिस के अनुसार पूर्व में हुए दोहरे हत्याकांड में आरोपी है शाह कमर।
