लालगंज आज़मगढ़ । त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव का महासंग्राम पूरे उत्तर प्रदेश में चल रहा गाँव की राजनीति का खेल दिन ब दिन और भी रोमांचक होता चला आ रहा जहाँ सभी राजनीतिक पार्टियों ने ज़िला पंचायत सदस्य के लिए अपने समर्थित उम्मीदवारो की घोषणा कर प्रचार प्रसार में जुट गाई है तो वही समाजवादी पार्टी ने भी अपने सभी समर्थित उम्मीदवारों के लिए प्रचार प्रसार शुरू कर दिया
इसी क्रम में देवगाँव से समाजवादी पार्टी से समर्थित प्रत्याशी ज़िला पंचायत सदस्य के लिए श्याम कन्हैया यादव की पत्नी बिंदु यादव को पार्टी ने मैदान में उतारा है जिसके चलते देवगाँव में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की एक बैठक पूर्व विधायक बेचई सरोज की अध्यक्षता में वरिष्ठ समाजवादी नेता शमीम अहमद खान के आवास पर की गई कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक बेचई सरोज ने कहा की पार्टी के सभी कार्यकर्ता की मेहनत व जनता के आशीर्वाद से श्याम कन्हैया यादव की ऐसी आँधी चलेगी जिसमें विपक्षियों को सिर्फ़ आँख मलते रह जाना होगा उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा की अपने एक एक मत का प्रयोग अपने क्षेत्र के विकास के लिए , विश्वास के लिए , अपने आप को मज़बूत करने के लिए , खुशहाली के लिए मतदान करे और ये तभी सम्भव है जब पार्टी का प्रत्याशी बड़े मतों से जीतेगा पूरे कार्यक्रम का संचालन लालगंज अल्पसंख्यक अध्यक्ष सहीम अहमद खान ने किया तो समापन सेक्टर प्रभारी तनवीर अहमद ने किया
इस बैठक में प्रधानपति अनीश क़ुरैशी के साथ मुखराम यादव , भानु यादव , ज़ाहिद क़ुरैशी , नबी सरवर उर्फ़ नाटे , परवेज़ अहमद , बबलू अहमद , अब्दुर्रमान , राजन शर्मा , चाँद मोहम्मद , अरमान अहमद , फ़ैशल खान , राशिद खान , सलीम अहमद , ठाकुर सरोज , साहिल क़ुरैशी , अर्जुन प्रजापति , ओमप्रकाश यादव , माज खान , शारिफ़ अहमद , शहनवाज़ उर्फ़ सोनू , अवध राम , बिन्नी राम , सोनू राम सहित पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।