लालगंज आजमगढ़ । लालगंज में शनिवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिगत तहसील लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल एवं पोलिंग स्थलों का निरिक्षण किया गयाl इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज लालगंज, मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरिक्षण कर दिशा निर्देश दिए इसी के साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कटौली बुजुर्ग लालगंज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैरिडीह लालगंज, प्राइमरी विद्यालय परिसीनिया तरवा, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल ताहिरपुर तरवा, प्राइमरी स्कूल मेहनाजपुर तरवा, प्रा0वि0 सकिया बकिया तरवा पोलिंग स्थलों पर प्रत्याशियों के साथ खुली बैठक की गईl
इस मौक़े पर जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत चुनाव संपन्न होना है और इसका शत प्रतिशत पालन होना जरूरी है, जिसके लिए प्रत्याशियों से भी वार्ता किया और बताया कि कोई भी प्रत्याशी जिसके पास असलहे हो या अपराधिक इतिहास हो ऐसे लोग चुनाव नहीं लड़ सकते तथा चुनाव के दौरान कोई भी प्रत्याशी किसी वोटर को लुभाने का प्रयास नहीं करेगा, आचार संहिता का पालन करते हुए वोटर के बीच किसी भी प्रकार का भय ना उत्पन्न हो इसके लिए वोटरों को भी जागरूक होना पड़ेगा, लोग निर्भीक होकर मतदान करें अगर कहीं भी कोई परेशानी आए उसके लिए अधिकारियों के नंबर पर संपर्क कर सकते है जिलाधिकारी ने बताया कि संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर निगरानी की जा रही हैl प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार व सतर्क है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बांस बल्ली के सहारे पूरी तरह से बैरिकेडिंग होना जरूरी है, कमरे में सीसीटीवी तथा लाइट की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। मतदान कर्मचारियों के लिए रहने तथा शौचालय, पानी की व्यवस्था भी ठीक होनी चाहिए। इस मौक़े पर एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव , सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी , तहसीलदार लालगंज हेमंत कुमार गुप्ता के साथ खंड विकास अधिकारी लालगंज सहित विभाग के सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहेl