लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में भारी भीड़ के बीच पर्चा वापसी व सिम्बल वितरण करने का कार्य रविवार को किया गया सुबह से ही प्रत्याशियों का ब्लाक पर जमावड़ा लगने लगा था भारी भीड़ के चलते अनावश्यक खड़े लोगों को खदेड़ने का कार्य पुलिस द्वारा किया गया दोपहर तक जहाँ पर्चा वापसी का कार्यक्रम चला तो वही 03 बजे से प्रधान पद , क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्यों को सिम्बल वितरण का किया गया इस अवसर पर सहायक एडीओ पंचायत ओपी सिंह ने बताया की कुल 722 ग्राम प्रधान पद के लिए व 531 बीडीसी तो वही 879 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पर्चे वैध पाए गये जिन्हें सिम्बल वितरण वितरण करने का कार्य देर शाम तक चलेगा
इस अवसर पर ब्लाक परिसर में सिर्फ़ प्रत्याशियों को आने जाने की अनुमति दी गई भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मौक़े पर फ़ोर्स की तैनाती भी की गई थी एक तरफ़ जहां सिम्बल वितरण हो रहे थे वही बाज़ारों में चुनाव चिन्ह से सम्बंधित पर्चे , टोपी , लोगों सहित कई प्रकार के चुनाव प्रचार के समान की दुकाने भी सज गई थी जहाँ लोग अपने मिले सिम्बल के समान ख़रीदने के लिए खड़े रहे ब्लाक पर पूरे दिन चले इस कार्य में प्रशासनिक अधिकारियों में सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी , एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव , कोतवाल देवगाँव एसपी सिंह सहित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।