लालगंज आज़मगढ़ । बसही के अकबालपुर में रविवार लगी भयानक आग में 3 गरीब लोगों की मंडई सहित गेहूं चारपाई समेत कई ज़रूरत के सामान जलकर ख़ाक हो गया जानकारी अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अकबालपुर ग्राम सभा बसही में दोपहर 3 बजे के करीब मंडई में भीषण आग लग गई आग की लपटें देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो मौक़े पर पहुँचे ग्रामीणो ने जान की बाज़ी लगाते हुए आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया
इसी बीच घटना की सूचना डायल 112 समेत अग्निशमन दल को दी गई जब तक मौक़े पर फ़ायर बिर्गेड की गाड़ी पहुँचती और आग को क़ाबू किया जाता तब तक छोटू पुत्र मुनेश्वर का 2 कुंतल गेहूं सहित दो चौकी 4 चारपाई एक साइकिल एक कुंतल चावल तथा वस्त्र आदि के साथ 5 कुंतल भूसा जलकर ख़ाक हो गया वहीं आग की चपेट में राजू पुत्र तौधर की एक गाय भी इस अग्निकांड में बुरी तरह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई। इस अग्निकांड में सर्वाधिक नुकसान मुन्ना पुत्र रामप्रसाद का हुआ बताया जा रहा है इनकी मंडई जल जाने के साथ मड़ई में के घर में रखा 6 कुंतल के करीब गेहूं, पंखा कपड़ा, टीवी आदि पूरी तरह राख हो गए। ग़नीमत रही कि ग्रामीणों की सूझबुझ से आग पर जल्दी क़ाबू पा लिया गया अन्यथा आग बढ़ती तो पूरे बस्ती को अपने चपेट में ले लेती और स्थिति और भयावह हो जाती वही आग किस क़ारणो से लगी इसकी जानकारी पता करने पर ग्रामीणों ने बताया कि आग देवर और भाभी के भूसा हटाने के आपसी झगड़े में छोटू के पुत्र रविंदर ने ही आग लगाई थी। जिसे पुलिस अपने साथ कोतवाली ले गई है और मामले की जाँच पढ़ताल की जा रही ।