लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज ब्लॉक क्षेत्र मे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते हुए सरूपहा गांव को छोड़ कर शेष गावों में छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बराबर क्षेत्र के चक्रमण करते रहे।

जानकारी अनुसार लालगंज ब्लॉक क्षेत्र के सरूपहा गांव में कम्पोजिट विद्यालय पर मतदान के लिए तीन बूथ 254, 255, 256 बनाए गए थे। कुछ लोग बूथ पर काफी देरी से खड़े हो कर मतदातओं को प्रभावित कर रहे थे। शिकायत करने पर भी वह लोग बूथ से नही हटे जिससे आक्रोशित कुछ युवकों ने बूथ संख्या 255 व 256 की मतपेटी में पानी डाल दिया।

मतपेटी में पानी डाले की सूचना पर इलाक़े में सनसनी मच गई उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव, CO मनोज रघुवंशी, प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद मतदान केंद्र से सभी लोग फरार हो गए. पुलिस ने दोषी लोगों के घर पहुंच कर दबिश दी और दोषियों के न मिलने पर उनके घर पर खड़ी बाइक को उठा कर कोतवाली भेज दिया।

बूथ संख्या 255 व 256 पर मतदान स्थगित कर बूथ संख्या 254 पर मतदान कराया गया। क्षेत्र के उबारपुर लखमीपुर , चिरकिहिट, असाउर टिकर, सारंगपुर , बैरिडिह सहित कई अन्य गावों में छिटपुट नोक-झोंक के बाद चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया । साथ ही देर शाम तक लालगंज ब्लाक में कुल 61.78 प्रतिशत कुल मतदान मतदाताओं द्वारा किया गया ।

 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					