लालगंज आज़मगढ़ । जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय राजेश कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में जनपद में 05 प्रधान पद के प्रत्याशियों की मृत्यु के कारण स्थगित किए गए मतदान 19 अप्रैल 2021 को संपन्न हुए मतदान के पश्चात कतिपय कारणों से 05 मतदान स्थलों पर पुनर्मतदान दिनांक 29 अप्रैल 2020 को प्रातः 07:00 से 06:00 तक संपन्न कराया जाना है। उन्होने बताया कि दिनांक 29 अप्रैल 2020 को संपन्न होने वाले मतदान को सकुशल संपन्न कराए जाने एवं दिनांक 28 अप्रैल 2021 को संबंधित मतदान पार्टियों को समय से मतदान स्थलों तक पहुंचाए जाने हेतु विकासखंड तरवां के लिए उपजिलाधिकारी मेहनगर श्रीमती प्रियंका, विकासखंड ठेकमा के लिए तहसीलदार लालगंज हेमंत कुमार गुप्ता, विकासखंड लालगंज के लिए उपजिलाधिकारी लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है तथा आदेशित किया गया है कि वे आवंटित विकासखंड के निर्धारित मतदान केंद्र स्थल पर उपस्थित रहकर मतदान को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएंगे।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं