लालगंज आज़मगढ़ । शुक्रवार आज रात 8 बजे से 59 घंटे का कोरोना कर्फ़्यू शुरू हो गया प्रदेश के 20 शहरों में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए रात आठ बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ़्यू सरकार द्वारा लगाया गया है लालगंज सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस संमक्रण की दूसरी लहर बेहद भयावह होती जा रही चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात आठ बजे से 59 घंटे का वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फ़ैसला किया जो शुरू भी हो चुका है आज रात से जारी यह कोरोना कर्फ़्यू सोमवार सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सिर्फ अतिआवश्यक सेवा यानी मेडिकल, पुलिस तथा बंदिश के साथ सरकारी परिवहन सेवा को छोड़कर बाकी लोगों का घर से निकलना पूर्णत: वर्जित रहेगा। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने इसे प्रभाव में लाने के लिए मुकम्मल व्यवस्था की है जिससे कोरोना चैन को तोड़ा जा सके। इससे पहले प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 20 जनपदों में रात्रि 8:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक नाइट कर्फ़्यू लगाती चली आ रही है अब हर शुक्रवार रात 8:00 बजे से सोमवार सुबह 7:00 बजे तक वीकेंड लॉक डाउन आम जनता की भलाई के लिए रहेगा इसके तहत आज रात 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 7 बजे करीब 59 घंटे वीकेंड लॉकडाउन लगेगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने शनिवार और रविवार को दो दिन लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया था। इस दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए छूट रहेगी। किसी के भी अनावश्यक घर से बाहर निकलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। प्रदेश का परिवहन विभाग आधी क्षमता के साथ बस चलाएगा। इसके अलावा निजी गाडी या फिर ऑटो टैंपो तथा टैक्सी का संचालन प्रतिबंधित है। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों गली मुहल्लों में हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन के धोल से सेनिटाइजेशन किया जाएगा। जिससे कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम किया जा सके।