लालगंज आज़मगढ़ । कोरोना के क़हर ने हर तरफ़ हाहाकर मचा रखा है लोग डरे सहमे घरों में क़ैद ऊपर वाले से इस भयंकर बीमारी से बचने की दुआ माँग रहे है शहरों व नगर पालिका में तो विभाग साफ़ सफ़ाई व सेनेताइज़ करने का कार्य कर रही है वही इसके उलट गाँव की स्थिति बेहद ख़राब है सफ़ाई कर्मी की लापरवाही कहे या विभाग के अधिकारियों की बेपरवाही पूरे देवगाँव क्षेत्र में कही भी सेनेताइजेशन का कार्य पिछले कुछ दिनो से नही हो रहा जिसके चलते वाईरल बुख़ार से काफ़ी संख्या में लोग पीड़ित है साफ़ सफ़ाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही ग्राम अधिकारी से बात करने पर साफ़ सफ़ाई करने की बात कही जाती है जगह जगह लगे कूड़े के ढेर से बदबू से लोगों का जीना दुर्भर है तो वही देवगाँव बाज़ार की ख़राब हुई सड़कों से उड़ती धूल से भी बाज़ार वासीयों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है वही किसी भी ग्राम में सेनेताइजेशन की प्रक्रिया नही होने से गाँव की जनता जन प्रतिनिधियों के खिलाफ काफ़ी रोष व्याप्त है ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं