लालगंज आज़मगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में निरंतर कोविड-19 का टेस्ट किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कुल 230 लोगों की जांच की गई, जिसमें 115 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई जिनमें से 9 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई। सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इन 9 लोगों में 4 लोग उपेंदा के, दो लोग खनियारा के, एक तहसील लालगंज और दो लालगंज नगर के निवासी हैं उन्होंने बताया कि आज 75 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच की गई जिनकी रिपोर्ट एक-दो दिन में प्राप्त होगी। आज 40 लोगों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग सैंपलिंग भी की गई। सीएचसी इंचार्ज ने बताया कि कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच सभी को पूरी तरह एहतियात बरतने की आवश्यकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही भारी पड़ सकती है। अतः सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का सभी लोग पालन करें तथा इसकी रोकथाम में भागीदार बनें।