बोगरिया आजमगढ़। तरवा थाना क्षेत्र के हसनपुर भरथिपुर पहिया ग्राम सभा में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना किया गया। सर्वप्रथम लोगों द्वारा सहयोग से प्रतिमा को पूरे ग्रामीण में गाजे बाजे के साथ भ्रमण करते हुए दुर्गा माता की जय जय जय कार से पूरा क्षेत्र गुरु था। हसनपुर भरथीपुर (पहिया) ग्राम सभा में मंदिर में दुर्गा जी की प्रतिमा का पूजा अर्चन करते हुए दुर्गा जी की मूर्ति की स्थापना किया गया।हरीनाथ चौहान के नेतृत्व में मूर्ति की स्थापना किया गया। लोगों के सहयोग से विशाल भंडारा किया गया। इस अवसर पर राजनाथ चौहान, चंद्रशेखर चौहान, चंदन चौहान, बबलू चौहान आदि लोगों ने विशेष सहयोग किया।
