लालगंज आज़मगढ़ । भारत देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है जिसके चलते अस्पताल में बेड व आक्सीजन की क़िल्लत से लालगंज क्षेत्र के काफ़ी लोग परेशान व हैरान है रोज़ हो रही मौत से लोगों के अंदर भय का वातावरण बन गया है डरे सहमे लोग अपने व अपने परिवार की सुरक्षा हेतु घरों में क़ैद हो गये है ऐसे वक़्त में एआईएमआईएम पार्टी की लालगंज इकाई के पदाधिकारियों ने बड़ी पहल करते हुए मैदान में उतर गये है और उन लोगो की मदद की भरपूर कोशिश की जा रही जिनको आक्सीजन की क़िल्लत है या किसी को एडमिट करने परेशानी है एम्बुलेंस की सुविधा लेनी है व किसी भी प्रकार की मेडिकल सुविधा के लिए पार्टी के कार्यकर्ता निशुल्क सेवा करने के लिए लगातार लगे हुए है लालगंज पार्टी इकाई के प्रमुख महासचिव अबुसाद रहमानी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम रोज़ा रह कर टीम के साथी शाहनवाज़ शेख़ , एहतेशाम अंसारी व आसिफ़ सिद्दीक़ी सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ठाना है की लालगंज क्षेत्र की जनता को मेडिकल से रिलेटेड जैसे जिसे आक्सीजन बाटले की ज़रूरत आक्सीजन रीफ़िल कराना हो या कोई और तकलीफ़ हो उसमे खुद पैसे खर्च कर सामने वाली की ज़रूरत को पूरा करने की कोशिश लगातार की जा रही है ताकि किसी की भी जान बचाई जा सके और ये हमारा देश के नागरिक होने पर हम सभी का कर्तव्य है की हम आगे बढ़ कर इस महामारी में इक दूसरे की मदद करे और ये वक़्त मिल कर कोरोना से लड़ना व देश को बचाना है ।