लालगंज आजमगढ़ । स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के सरूपहा गांव में कोविड 19 व राज्य निर्वाचन आयोग कि गाइड लाइन के अनुपालन में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से शान्ति पूर्वक मतदान किया जा रहा हैं । 6 बजे तक लगभग 52 प्रतिशत मतदाताओ ने मतदान किया । ब्लॉक क्षेत्र के सरूपहा गांव में मतदान के दिन कुछ अराजकतत्वों ने बूथ संख्या 255 व 256 कि मतपेटी में पानी डाल दिया था जिसके कारण दोनो बूथ का मतदान निरस्त कर दिया गया था । दोनो बूथ पर पुनः मतदान कराया जा रहा हैं । बूथ संख्या 255 पर 604 तथा बूथ संख्या 256 पर 664 मतदाता हैं । पांच बजे तक बूथ संख्या 255 पर 333 मत व बूथ संख्या 256 पर 396 मत पडे । जिसमे लगभग 52 प्रतिशत मतदातओं ने मतदान किया । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक देवगांव एस पी सिंह पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र पर लगातार चौकसी बनाए रखा और मतदान को शांति पूर्वक सम्पन्न कराया ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के सरूपहा में कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ पुनर्मतदान शाम 06 बजे तक 52 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …