लालगंज आज़मगढ़ । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संपन्न होने के उपरांत 2 मई को होने वाली मतगणना के लिए लालगंज प्रशासन ने तैयारी आरंभ कर दी हैं। इसके लिए एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव व कोतवाल देवगांव एसपी सिंह आज शुक्रवार को श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज पहुंचे और उन्होंने लालगंज नगर स्थित श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज प्रांगण में मतदान के उपरांत रखी गई मतपेटी व स्ट्रांग रूम के साथ मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों टेबल, बांस बल्ली के साथ लोहे की जाली लगाकर जो सुरक्षात्मक तैयारी की जा रही है उसका उन्होने मुआयना किया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होने मौके पर उपस्थित ब्लॉक कर्मियों से जाली व बल्लियों को और नीचे जमीन में गहराई में गाड़ने का निर्देश दिया जिससे कि मतदान अभिकर्ताओं, एजेंटों व प्रत्याशियों की भीड़ का दबाव बल्ली पर पड़ने पर बल्ली क्षतिग्रस्त न होने पाए। उन्होने बैरिकेडिंग कि विधिवत जायजा लिया। आपको बता दें 2 मई को प्रातः श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के संपन्न हुए मतदान के बाद मतगणना होनी है। इसकी सभी तैयारियां पूरी की जा रही है ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाये।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं