लालगंज आज़मगढ़ । आजमगढ़ में कोविड के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। वर्तमान में तीन प्राइवेट व दो सरकारी अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज की सुविधा है। वहीं शासन के निर्देश पर एक और अस्पताल आगामी तीन-चार दिनों में कोविड मरीजों के लिए शुरू हो जाएंगे। 100 शैय्या तरवां अस्पताल को भी कोविड अस्पताल के रुप में चिन्हित किया गया है और यहां एल-टू की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।जिले में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने की सारी कवायद फेल हो चुकी है। लगातार कोविड के मरीज बढ़ रहे है।तेजी से बढ़ते मरीजों को देखते हुए शासन ने दो सीएचसी को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रुप में तैयार करने का निर्देश स्वास्थ्य महकमे को दिया था। जिस पर स्वास्थ्य महकमे ने दो सीएचसी के बजाए 100 शैय्या अस्पताल तरवां का प्रस्ताव शासन को भेजा। शासन से अनुमति मिलने के साथ ही यहां तैयारियां शुरू कर दी गई है। सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि आक्सीजन पाइप लाइन की फिटिंग कराने के साथ ही जेनसेट आदि की व्यवस्था कर ली गई है। तीन से चार दिनों के अंदर इस अस्पताल को भी कोविड मरीजों के लिए शुरू कर दिए जाने की योजना है। उम्मीद है बृहस्पतिवार से कोविड के मरीज भर्ती होने लगेंगे।
