लालगंज आज़मगढ़ । कोरोना के बढ़ते क़हर के बीच सरकार जहां 2 गज की दूरी और मास्क आदि नियम का पालन करने की लगातार अपील कर रही तो वहीं इसके विपरीत लोगों की लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने सख़्त रुख़ अपनाना आरंभ कर दिया है इसी क्रम में लालगंज व देवगाँव बाज़ार में पुलिस लगातार चक्रमण कर लोगों को आगाह कर रही है की अनावश्यक बिना कार्य के बाहर न निकलें| लालगंज बाज़ार में क्राइम इंस्पेक्टर राकेश सिंह व देवगाँव बाज़ार में पुलिस ने दुकान खोल कर कार्य कर रहे लोगों को चेतावनी देते हुए कोरोना के नियम का पाठ पढ़ाया साथ ही नियम के विरुद्ध जाने पर कारवाई करते हुए ₹6500 का जुर्माना वसूला| पुलिस की इस कारवाई से बाज़ार में हड़कंप की स्थिति देखी गई व अनावश्यक रूप से घूम रहे लोग यहाँ वहाँ भागते देखे गये।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज व देवगांव मे पुलिस ने जनता से कोरोना कर्फ्यू का पालन करने का पढाया पाठ अनावश्यक घुम रहे लोगों से 6500 रुपए वसूला गया जुर्माना ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …