लालगंज आज़मगढ़ । बघरवां उर्फ मोलानापुर की जनता ने क्षेत्र पंचायत सदस्यता का ताज एक पेंटर को पहनाते हुए बुल्लू पुत्र मुसई को क्षेत्र पंचायत सदस्य चुना है| बुल्लू को 542 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी चक मोजनी के लक्ष्मी को 283 मत प्राप्त हुए| इससे पूर्व पूरी तरह बोल पाने में असमर्थ निर्धन बुल्लू मकान आदि की पेंटिंग का काम किया करते थे| अपनी टूटी फूटी भाषा में वह कहते हैं कि क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित होने के बाद गांव का विकास करने का वह पूरा प्रयास करेंगे| उन्होंने कहा गांव के लोगों ने जो प्यार उन्हें दिया है उस पर वह पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा गांव के विकास के लिए प्रयत्न करेंगे|
