लालगंज आज़मगढ़ । रमजान अब अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर है इसके चार जुमे में आज अंतिम जुमा यानी अलविदा जुमा देवगाँव व आस पास के क्षेत्र की मस्जिदों में कोरोना नियम के अनुसार पाँच लोगों के साथ पढ़ा गया इस अवसर पर जहां बड़ों ने खूब इबादत की वहीं बच्चे ने भी रोजा रखकर दिन भर इबादत करते रहे। इसी क्रम में दौना निवासी गुलरेज अहमद बब्लू के साहबजादे 6 वर्षीय मोहम्मद सोहैब आलम ने भी रोजा रखा जबकि उनकी पुत्री 9 वर्ष की रिम्सा गुल ने भी अलविदा जुमा के दिन रोजा रखकर खूब इबादत की। इस अवसर पर उनकी सहपाठी अब्दुल्लाह की 8 वर्षीय पुत्री सायमा बानो ने भी रोजा रखा और सभी ने देश में बढ़ रहे कोरोना से मुक्ति की अल्लाह रब्बुल इज्जत से दुआ माँगी की ये वैश्विक महामारी से जल्द अपना देश मुक्त हो जाय ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव में रमजान के आखिरी जुमे अलविदा जुमा कोरोना के नियम के अनुसार पढ़ा गया घर पर दौना के छोटे बच्चों ने रखा रोज़ा, खूब की इबादत ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …