लालगंज आज़मगढ़ । बढ़ते कोरोना के बीच जहाँ सिलेंडेर की क़िल्लत से लोग परेशान थे तो वही मुंबई के समाजसेवी व रेड क्रेसेन्ट सोसायटी ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन अरशद सिद्दीक़ी ने आज़मगढ़ व लालगंज को बड़ी सौग़ात देते हुए 600 आक्सीजन सिलेंडर भेजने का काम किया ताकि आक्सीजन की क़िल्लत से लोगों को राहत मिल सके और कई ज़िंदगी बचाई जा सके उन्होंने बताया कि देश संकट की स्थिति से गुजर रहा ऐसे में सभी भारतीय को इस संकट में एक दूसरे की मदद कर के ही इस महामारी से पीड़ित लोगों को बचाया जा सकता है रेड क्रेसेन्ट सोसायटी ऑफ़ इंडिया अब तक जहाँ मुंबई में लोगों को आक्सीजन की क़िल्लत को दूर करने का काम कर रही थी तो वही अब ये आज़मगढ़ व लालगंज में आक्सीजन सिलेंडर भेज कर यहाँ की जनता के लिए भी खड़ी हुई है लालगंज में ये आक्सीजन सिलेंडर नूरजहाँ स्कूल के प्रबंधक हाजी इसरार के बेटे मोहम्मद क़ासिम के देख रेख में वितरित होगा इस आक्सीजन सिलेंडर के आने से लालगंज क्षेत्र की जनता को काफ़ी राहत मिलेगी क्यूँकी यहाँ के मरीज़ को आक्सीजन के लिए अब तक ज़िले में 50 से 60 किलोमीटर का सफ़र तय कर के जाना होता था । अब इसके वितरित करने में क्या डॉक्युमेंट लिया जा रहा और डिपॉज़िट कितना लिया जा रहा है इसकी जानकारी अभी नही हो पायी है ।