लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में जहाँ कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा तो वहीं लोगों की लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने सख़्त रुख़ अख़्तियार कर लिया है| पुलिस कोविड नियमों का पालन कराने व लोगों को नियम का पाठ पढ़ाने के लिए लगातार चेकिंग कर रही है जिसके चलते अनावश्यक रूप से घुम रहे व भीड़ लगा कर एकत्र लोगों को खदेड़ने का काम करते हुए चोरी चुपके दुकान खोल कर बिक्री करने वालों पर भी कारवाई की जा रही है| प्रशासन द्वारा लालगंज क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान मास्क न लगाने, कोविड का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। पिछले एक सप्ताह में अभियान चलाकर तहसील लालगंज के देवगाँव थानों में 413 लोगों पर बिना मास्क के मिलने पर 74000 रुपया जुर्माना वसूला गया। 276 गाड़ियों का चालान किया गया व 13 सीज भी की गई साथ ही 11 दुकानदारों से 11000 रुपये जुर्माना भी वसूला गया। प्रशासन द्वारा सख़्त चेतावनी दी गई की यदि दुकानें गलत रुप से खुली तो दुकान सील करते हुए महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज व देवगाँव में प्रशासन की ओर से लगातार चेकिंग जारी, 1 सप्ताह में बिना मास्क लगाने वालों से वसूला गया ₹74000 जुर्माना ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …