लालगंज आज़मगढ़ । जहां 11-12 वर्ष के अधिकांश बच्चे पढ़ाई आदि से समय मिलने के बाद अपना अधिकांश समय खेल कूद में बिता देते हैं वहीं देवगांव के नंदापुर निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख मास्टर मुहम्मद अलीम बेग के दो पोते ताहिर मिर्जा पुत्र महमूद आलम न्यूटन और मुहम्मद खालिद उर्फ स्टालिन के 12 वर्षीय पुत्र अम्मार मिर्जा ने रमजान महीने का पूरा रोजा रखा| उन्होंने कहा कि उन्हें रोजा रखना पसंद है क्योंकि इस्लाम धर्म में तौहीद या एकेश्वरवाद और नमाज़ के बाद पांच स्तंभों में तीसरा स्तंभ रोजा को माना गया है| इसलिए हमें रोजा रखना चाहिए क्योंकि यह धार्मिक रूप से अनिवार्य तो है ही इसके वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी काफी फायदे बताए गये हैं। आपको बता दें मास्टर मुहम्मद अलीम ने अपनी मेहनत से देवगांव के मेहनाजपुर रोड पर दो मस्जिदें तामीर कराई हैं। जिसमे से एक प्रसिद्ध मस्जिद उमर बिन खत्ताब भी है। इसके साथ ही उन्होंने नंदापुर में स्थित एक और मस्जिद को शहीद करके फिर से अपनी मेहनतों से पुनर्निर्माण करवाया है।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव नंदापुर निवासी 11 वर्षीय ताहिर मिर्ज़ा और 12 वर्षीय अम्मार मिर्ज़ा ने रखा रमजान महीने का पूरा रोज़ा ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …