लालगंज आज़मगढ़ । बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बघरवां उर्फ मोलनापुर में प्रधान डॉ. राम लखन की देखरेख में पूरे गांव को कराया गया सैनिटाइज़ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण के दौरान जहां नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों द्वारा सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है वहीं बघरवां उर्फ मोलनापुर के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान डॉ राम लखन चौहान की देखरेख में पूरे गांव का सैनिटाइजेशन कराया गया।
इस अवसर पर सफाई कर्मी सरस्वती सोनकर के द्वारा सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया जिसमें पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया। आपको बता दें अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरी तरह सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोरोना जैसी इस वैश्विक महामारी पर पूरी तरह काबू पाया जा सके तथा बढ़ते संक्रमण से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी राहत प्राप्त हो सके। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान डॉ राम लखन चौहान ने कहा गांव की जनता के स्वास्थ्य के लिए उपरोक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो निरंतर जारी रहेगा।