लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में कोई कूड़े फेकने का स्थायी जगह ना रहने से हर गली हर मोहल्ले में कूड़े का ढेर आप को मिलेगा पंचायत के लोग अपने विकास में इतना लीन है की उन्हें जनता की समस्या से कोई लेना देना नही है नाहीं इलाक़े में कूड़े के लिए कोई कर्मचारी है और लोग तो इतने जागरूक है की जहाँ मन किया वही लोका दिया कूड़े को इलाक़े के पंचायती अधिकारी इस मसले पे कैमरे के सामने बोलने को राज़ी नही ग्राम प्रधान फंड का रोना रो रहे तो इलाके विकास फ़िर कैसे होगा जब ज़िम्मेदार अपनी ज़िम्मेदारियों से भाग रहे है मिर्ज़ापुर ग्राम में लोग खेतों के आस पास कूड़ा फ़ेक देते है जिस से गंदगी खेतों में जाती है और किसान की फसल बरबाद होती है ।
