लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालंगज मनोज कुमार रघुवंशी व प्रभारी निरीक्षक देवगाँव एसपी सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक रंजय कुमार सिंह मय हमराह के साथ क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर से सूचना मिली की तीन व्यक्ति नहर पटरी से कटौली खुर्द एक गोवंश वध करने के लिए ले जा रहे है । यदि जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते है । मुखबीर की सूचना पर उप निरीक्षक रंजय कुमार सिंह मय हमराह के नहर की पटरी से होते ग्राम बड़ागांव के क़रीब पहुँचे तो तीन व्यक्ति एक बछड़े को ले जाते देखा गया जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस कर्मीयो की मदद से समय करीब 18.10 बजे एक अभियुक्त को एक बछड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया । जबकि दो व्यक्ति भागने में सफल रहे । गिरफ्तार शुदा व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम फिरोज पुत्र मुमताज निवासी कस्बा देवगांव जनपद आजमगढ़ बताया । भागे हुये व्यक्तियों के बारे में पूछने पर उसने पहले का नाम अजीम दूसरे का नाम आदिल निवासीगण ग्राम कस्बा देवगांव बताया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय मुक़दमा पंजीकृत कर अभियुक्त पर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में देवगाँव कोतवाली के उप निरीक्षक रंजय कुमार सिंह के साथ कांस्टेबल अखिलेश गौंड़ , कांस्टेबल अजय गौंड़ सहित साथी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव पुलिस ने कारवाई करते हुए गोवंश को वध करने ले जा रहे एक व्यक्ति को बछड़े सहित किया गिरफ़्तार दो हुए फ़रार ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …