लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज स्थानिय क्षेत्र मे हो रही वाहन चोरी की घटनाओ की गम्भीरता के दृष्टिगत रखते हुए व क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक उमेश कुमार मय हमराह के निहोरगंज बाजार मे मामूर था कि मुखवीर खास से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति चोरी की दो मोटर साइकिल लेकर कपसेठा पुलिया (गांगी नदी) के पास खडे है, जो कही जाने की फिराक मे है यदि जल्दी किया जाए तो पकडे जा सकते है।मुखबिर की सूचना पर कपसेठा पुलिया की 50 मीटर पहले पहुँचे तो कपसेठा पुलिया के पास तीन व्यक्ति खड़े है तीनो व्यक्ति पुलिस को देखकर कपसेठा गांव की तरफ भागने लगे जिन्हें पुलिसकर्मी की मदद से दो व्यक्तियो को मौके पर पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति भागने मे सफल रहा पकड़े गए व्यक्तियो से बारी बारी नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम राकेश यादव पुत्र स्वर्गीय मिठाई यादव ग्राम चिलबिला थाना मेहनाजपुर बताया तो वही दूसरे ने अपना नाम सरवन यादव पुत्र श्यामा यादव ग्राम रसूलपुर किरहिया थाना तरवां बताया तथा भागे हुए व्यक्ति के बारे मे पूछा गया तो दोनो ने उसका नाम विक्की यादव पुत्र रमेश यादव है ग्राम दुम्मापार थाना तरवां बताया । उक्त दोनो व्यक्तियो से बरामद शुदा मोटरसाइकिल के बारे मे कागजात मांगा गया तो उक्त दोनो व्यक्तियो ने बताया कि साहब ये चोरी की मोटरसाइकिल है जो देवगाँव , लालगंज सहित कई अन्य जगहो से चुराई गई है अभियुक्तगगण को कारण बताते हुए समय करीब 20.10 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया ।पकड़े गए व्यक्तियो का यह कृत्य के अन्तर्गत सम्बंधित धराओ में मुक़दमा दर्ज कर आवश्यक कारवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह के साथ उप निरीक्षक उमेश कुमार , उप निरीक्षक विजय प्रकाश मौर्य , हेड कांस्टेबल निहाल सिंह पटेल व हेड कांस्टेबल गोविन सिंह सहित साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।