लालगंज आज़मगढ़ ।लालगंज एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कूबा खास, रायपुर सारंग, परशिनखुर्द, परिसिनिया, ढाखा, माथ बैजनाथपुर, रामपुर जमीन पाल्हन, चौबाह, पुरसोत्तम पुर, अकबालपुर, तरवां ब्लॉक में कुल 192 आरटीपीसीआर और 194 एंटीजन की सैंपलिंग की गई। लालगंज ब्लॉक के श्रीकांतपुर में 16, गोगही में 2,अगेहता में 12 लोगों की सैंपलिंग की गई इसमें आशा, आंगनबाड़ी और प्रधान उपस्थित रहे। खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, एडीओ पंचायत को लालगंज, तरवां, ठेकमा, पल्हना तथा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि सैंपलिंग के समय सेक्रेट्री, लेखपाल, सफाई कर्मी, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री टीम के साथ रहें अन्यथा कार्यवाही होगी। गांव और नगर पंचायत की निगरानी समिति जिसमें पंचायत सचिव, लेखपाल, आशा , आंगनबाड़ी, चौकीदार , कोटेदार, एनआरएलएम समूह और मंगल दल सभासद, सफाई नायक सभी हैं, तहसील कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है। अगेहता में सेक्रेटरी के न जाने पर बीडीओ लालगंज को कार्यवाही के लिए एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित किया गया।