लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में आज शुक्रवार को 45 वर्ष से ऊपर के 100 लोगों का कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। सरकार के निर्देशानुसार आरंभ हुए इस टीकाकरण में पूर्व चेयरमैन उषा जायसवाल, धीरेंद्र सिंह प्रधान, मनोनीत सभासद रजनीश जायसवाल आदि समेत कुल 100 लोगों का टीकाकरण किया गया। सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि यहां लोग काफी उत्साहित होकर स्वयं टीकाकरण कराने आ रहे हैं जिससे लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य दोपहर तक ही पूरा कर लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां अब तक किए गए टीकाकरण से किसी भी प्रकार की किसी को कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई है।
