लालगंज आजमगढ़ । सीएचसी इंचार्ज के दिशा निर्देश पर अमिलिया व मोलनापुर मे कोविड-19 की जांच की गई जिसमे सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई| विकासखंड लालगंज के अमिलिया प्राथमिक विद्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार के दिशा निर्देश पर कोविड-19 की दर्जनों लोगों की जांच की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली| इसी प्रकार बघरवां उर्फ मोलनापुर में भी 15 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई इस अवसर पर जहां मोलनापुर में प्रधान- डा. राम लखन चौहान, लेखपाल-भास्कर त्रिपाठी, आशा-उषा, सफाई कर्मी- सरस्वती सोनकर की उपस्थिति रही वहीं अमिलिया मे स्वास्थ्य विभाग के राजकुमार, सुमित, मुकेश, प्रधान अमृता, प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार घमंडी, लेखपाल विभा पांडेय, आशा नीरज सिंह, उपेन्द्र सिंह, कोटेदार शिव कुमार सिंह, आंगनबाड़ी अयोध्या देवी, सफाई कर्मी मदन सहित आदि उपस्थित रहे। आपको बता दें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज अधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार के दिशा निर्देश पर निरंतर कोविड-19 की जांच की जा रही है ताकि इस वैश्विक महामारी कोविड-19 पर अति शीघ्र काबू पाया जा सके ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज सीएचसी इंचार्ज के दिशा निर्देश पर अमिलिया व मोलनापुर मे की गई कोविड-19 जांच, सभी की रिपोर्ट मिली नेगेटिव ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …