लालगंज आज़मगढ़ । नंदापुर ग्राम सभा के जोगापट्टी में मच्छर जनित रोगों तथा कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जिलाधिकारी महोदय के दिशा निर्देश पर ग्राम प्रधान नंदापुर काजू यादव द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर आज बुधवार को प्रातः 7 बजे से ही राजदेव यादव की देखरेख में जोगापट्टी के मेहनाजपुर मार्ग पर स्थित सड़क के किनारे उगी घास फूस तथा नालियों की मजदूरों से सफाई कराई गई, जिससे मच्छर जनित रोगों तथा कोविड-19 से लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर काजू यादव ने कहा वह अपनी ग्राम सभा के समस्त स्थानों पर साफ सफाई का पूरा ध्यान दे रहे हैं ताकि ग्राम सभा के सभी लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा लोग स्वयं भी साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें और कोविड-19 नियम का पूरी तरह पालन करते रहें ताकि अति शीघ्र इस महामारी पर मेरी तरह अतिशीघ्र काबू पाया जा सके।
