लालगंज आज़मगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के करौलवा सिवान में एचटी तार के करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत से कोहराम मच गया । मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के हडौरा गांव निवासी सुरेंद्र यादव (35) पुत्र रामाधार खेतीबाडी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। रात लगभग आठ बजे घर से कुछ दूर स्थित करौलवा सिवान में अपना खेत देखने जा रहे थे। खेत के उपर से गुजरा हाईटेंशन बिजली का तार अचानक टूट कर उसके उपर गिर गया। जिससे बुरी तरह झुलस जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृत युवक के एक पुत्र और दो पुत्री बताए जा रहे है ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं