लालगंज आज़मगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के जमुआं गांव में परिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के जमुआं गांव निवासी अरुण सिंह (42) पुत्र आभा सिंह शाम पारिवारिक कलह से नाराज होकर अपने अलग कमरे में सोने चला गया । रात में बड़े भाई खाना खाने के लिए बुलाने गए तो दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण खिड़की से देखा तो चुल्ले में रस्सी के सहारे अरुण का शव फंदे से लटका मिला। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मृत अरुण के दो पुत्र हैं। वह दिल्ली में प्राईवेट नौकरी करता था।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं