लालगंज आज़मगढ़ । एक ओर जहां नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अपने गांव के लोगों को कुछ न कुछ ऐसा करके दे देने की इच्छुक हैं जिससे लोगों को यह लगे कि उन्होंने अपने गांव का प्रधान सही चुना है। उन्हें यह एहसास न हो कि वह ठगे गए हैं। इसी क्रम में अधिकांश नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अपने गांवों को वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति के लिए सैनिटाइज आदि करा कर अपनी सक्रियता का परिचय देने से नहीं थकते, वहीं दूसरी ओर विकासखंड लालगंज की अमिलिया ग्राम सभा की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अमृता ने इन सब से आगे निकलकर चकरोड बनवाने की शुरुआत करके लोगों को यह आभास करा दिया कि वह गांव की तरक्की के लिए बहुत कुछ करेंगी। उनकी इस पहल पर लोग काफी प्रसन्नचित्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने गांव के विकास के लिए वह सब कुछ करेंगी जिसके लिए गांव के लोगों ने उन पर विश्वास किया और उन्हें ग्राम प्रधान बनाया है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के अमिलिया में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अमृता ने की विकास की शुरुआत, चकरोड का काम कराया आरंभ ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …