लालगंज आज़मगढ़ । शासन से निर्देश मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा बृहस्पतिवार को ओपीडी को शुरू करने की कवायद में जुटा रहा। सीएचसी पर डॉक्टर बैठेंगे और मरीजों का इलाज करेंगे। जिसको देखते हुए शुक्रवार को सीएचसी केंद्र लालगंज में ओपीडी की शुरूवात कर दी गई है कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जब तेज होने लगी तो शासन ने पूरे प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवा को अप्रैल माह में बंद कर दिया। जिला अस्पतालो को जहां नॉन कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया तो वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को जांच व टीकाकरण केंद्र बना दिया गया था। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद होने से मरीजों को दुश्वारियों का सामाना करना पड़ रहा था। वर्तमान में कोरोना संक्रमण काफी हद तक नियंत्रित हो चुका है। ऐसे में सरकार के निर्देश के बाद शुक्रवार से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी शुरू कर दी गई ।