लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी के कुशल निर्देशन में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर अरविन्द कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा वांछित, ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए कस्बा नरानपुर में मौजूद थे उसी दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एक बोरी में गांजा लेकर ग्राम नरायनपुर में प्रवेश किया है । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचकर कुछ आगे बढे तो देखा कि एक व्यक्ति पीठ पर एक प्लास्टिक की बोरी लिए जा रहा जिसे रूकने का इशारा करने पर पुलिस बल को देखकर बोरा गिराकर भागने का प्रयास किया कि पुलिस बल द्वारा घेरकर अनील सिंह के ट्यूबवेल के पास समय 15.55 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया । नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम नीरज सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम नारायनपुर थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ बताया । मौके से बोरे में कुल 7 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर अरविन्द कुमार पाण्डेय के साथ उप निरीक्षक सुधीर पाण्डेय सहित साथी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।